Monday 28 May 2012

17.

जिसने था अंगूर उगाया जिससे बनती है हाला
उसके कर में कहाँ किसी दिन देखा मैंने है प्याला
नीति-नियंताओं  ने ऐसा जाल रचा है सुन साकी !
जिसका हक़ बनता है पहले, वह कब आता मधुशाला ?

16.

किसको-किसको समझाता कि मैं भी हूँ पीनेवाला
किसके-किसके पैरों पड़ता कि मैं भी हूँ मतवाला
पंक्ति में जो खड़े हुए थे  धक्कम - धुक्का करते थे
दुर्बल जन के लिए बनी है कहाँ एक भी मधुशाला ! 


15.

साकी ! कहनेवालों ने तो कह दी थी महंगी हाला

लेकिन पीने को आया था वह भी निर्धन मतवाला
जिसके घर में पकी न खिचरी, बच्चे भी भूखे हीं थे
ऐसे भी हैं पीनेवाले, ऐसी भी है मधुशाला.

Thursday 24 May 2012

14.

देख रही है तेल, तेल की धार यहाँ साकीबाला

घुंघट के पट के भीतर, पक रहा नया एक घोटाला.
आम आदमी की सारी ऊर्जा अवशोषित कर लेती
'तेल - कमिटी' की गतिविधियाँ जान न पाती मधुशाला.

13.

कांग्रेसी संस्कृति से उपजी अकर्मण्यता की हाला
पीकर स्वयं बहकती मुझको भी पकडाती है प्याला.
"तेल - कमिटी" साकी बनकर मुद्दे को उलझाती है
जबकि आशा-भरी निगाहें रखती उसपर मधुशाला.

12.

दो दिन बीते नहीं कि फिर से महंगी हाय हुई हाला
इतना जुल्म कहाँ सह पायेगा कोई पीनेवाला,
हाय लगे हम सबकी यारों इस बेगैरत साकी को
इसके मुंह पर कालिख पोतेगी खुद हीं अब मधुशाला.

********

हाला = पेट्रोल, साकी  = सरकार, मधुशाला = ?

Monday 21 May 2012

11.

मुझको क्यों ललकार रहे हो? खुलकर पीता हूँ हाला
उसका भी तो रोग जान लो, दस जनपथ की जो खाला
पुत्रमोह उसका किसके सिर पातक बन कर फूटेगा ?
भ्रष्ट आचरण जिसका उसकी जय-जय करती मधुशाला.

Thursday 17 May 2012

10.

सूरज साकी बन कर आता आसमान उल्टा प्याला
जन्म-जन्म की जिजीविषा हीं बनती है ऊर्जा- हाला.
शोक-मोह से दूर, न जाने इन्द्र-जाल का कौतुक क्यों
महामृत्यु के आँगन में हीं रच देती है मधुशाला.

Wednesday 16 May 2012

9.

नकली नाम छवि भी नकली पर असली जीवट -हाला
दुनिया भर की संस्कृतियों को मथकर एक बना डाला
ऐसी मादकता कि प्याला नहीं छूटता हाथों से
'फेक-बुक' को ही 'फेस-बुक' कहकर इज्जत देती मधुशाला.

Monday 14 May 2012

8.

आये हो तो पी हीं लो यह स्नेह भरी मादक हाला
इससे धुल जाता है मन का मैल अगर होगा काला
दिल के प्याले में भर देती है निश्छलता यह साकी
छोटी-मोती बातों पर कब रोती है यह मधुशाला?

Sunday 13 May 2012

7.

साइन बोर्ड पर लिखा दीखता "बिकती है 'जनहित' हाला"
प्याले में देखो लेकिन 'युवराज' ब्रांड जाता ढाला.
"सत्यमेव जयते" कहकर हीं सपथ उठाएगी साकी
फिर भी मक्कारों से हरदम भरी रहेगी मधुशाला.

Saturday 12 May 2012

6.

लोकपाल को तितर-बितर कर कड़वी कर दी क्यों हाला?
क्वात्रोची की सगी! संभल कर, कर में लेना यह प्याला.
इसमें है तूफान, क्रांति का बीज पनपता है इसमें
जे. पी. से अधिक नशा का दावा करती मधुशाला.

Friday 11 May 2012

5.

चुप रहने वालों को मिलती यदि बची तो कुछ हाला
जो अपना हक़ समझ मांगते उनसे खुश है मधुबाला.
बड़ी चुनौती है जीवन में, इसको जो झेले हंसकर
उसके जीवट को सलाम झुककर करती है मधुशाला.

Monday 7 May 2012

4.

मधुविक्रेता, मधुघट, साकी, मतवाला-पीनेवाला,
साकी सब संसाधन जिनके बिना न बनती मधुशाला.
संसाधन वह प्यास, कि जिसकी आतुरता ले आती है,
अनायास हीं खींच सबों को, जिससे बनती मधुशाला.

Sunday 6 May 2012

3.

संसाधन अंगूर-लता है जिससे निकली है हाला
संसाधन हीं हैं वे प्याले, जिनमें ढलती मृदु-हाला
साकी का संकोच, मधुर स्पर्श, नजाकत से चलना,
सारे के सारे संसाधन, जिनसे सजती मधुशाला.

Saturday 5 May 2012

2.

पीने का उत्साह बढ़ा तो कम पड़ जाती है हाला
पीनेवाला बढ़ा एक तो, घट जाता है एक प्याला.
संख्या का संसाधन से है मेल अनोखा सुन साकी,
संसाधन के बिना कहीं भी कहाँ बनी है मधुशाला.