Saturday 28 July 2012

26. नीयत सबकी समझ रही है साफ-साफ यह मधुशाला.

26.

बड़े-बड़े बड़बोलों के मुंह पर लटका है अब ताला
किसी मर्द से शायद उनका साकी पड़ा है अब पाला.
लोकपाल का ऊंट भले हीं बैठे चाहे जिस करवट
नीयत सबकी समझ रही है साफ-साफ यह मधुशाला.

Tuesday 24 July 2012

25. भ्रष्ट विचारों वाली दुनियां में 'अन्ना' एक मतवाला

भ्रष्ट विचारों वाली दुनियां में 'अन्ना' एक मतवाला
उनके अनसन में शामिल होने को जाती मधुबाला
मैं भी उसके हीं पीछे जाता हूँ यारों! माफ़ करो
परदे के पीछे से मुझ को अब ढूंढेगी मधुशाला.

24. अन्ना ने हुंकार भरी तो छलक उठा मेरा प्याला

अन्ना ने हुंकार भरी तो छलक उठा मेरा प्याला,
कांग्रेस जन को लगे भले हीं यह थोड़ी कड़वी हाला,
साकी का उत्साह जरा देखो तो यारों सर्दी में
पहुँच गयी दिल्ली, अनसन में भी हाजिर है मधुशाला.

23. मौन खड़ी है मधुशाला

सन सैंतालिस में स्वतंत्रता की सत्ता की पी हाला,
स्विस बैंक में जमा कराता रहा आज तक धन काला.
ऐसे पीने वालों में कुछ लुढ़क रहे दस जनपथ पर,

पूछ रही है खैर अदालत, मौन  खड़ी है मधुशाला.

      ....... सरोज कुमार

Saturday 21 July 2012

22. नंगी हाला

22.
नंगी होकर बाँट रही हैं यहाँ आचरण की हाला
पूनम पाण्डे, शर्लिन जैसी महादेवियाँ मधुबाला
मदहोशी का ऐसा आलम कब देखा दीवानों ने ,
नैतिकता का नए सिरे से पाठ पढ़ाती मधुशाला.
.......... सरोज कुमार

Tuesday 17 July 2012

21. अनुभव की भट्ठी

21.

दुनिया भर से ठोकर खाकर लेता जो कर में प्याला
उसके हीं अनुभव की भट्ठी में बनती यह मृदु हाला
साकी का स्पर्श स्नेह का मादकता बन जाती है,
पीनेवालों की हीं विनती पर खुलती है मधुशाला.


Sunday 8 July 2012

20. सावन


सावन साकी बन कर आया आज पिलाने को हाला
बूँद-बूँद टपका कर भरता धनहर खेतों का प्याला
देख छटा मन - मोर नाचता, धरती की आशा जागी
पहले तरसाती है जीभर फिर हर्षाती मधुशाला.