Monday 4 August 2014

44. न्यायाधीशों पर लगते आरोप यौन उत्पीड़न के

बिस्तर पर महिला वकील के हाथ तरक्की का प्याला
थमा दिया, उस दिन से काली हुई न्याय की यह हाला।
न्यायाधीशों पर लगते आरोप यौन उत्पीड़न के
मुझ मूरख के आंख खोलती खुद हीं अंधी मधुशाला।।

Tuesday 29 July 2014

43. बदल रहा बोतल का लेबल, बदल रही अंदर हाला

बदल रहा बोतल का लेबल, बदल रही अंदर हाला,
बदल रहा मंतव्य शब्द का, करवट लेती मधुबाला ।
"अच्छे दिन" की संरचना के ताने - बाने बुनते हम,
दोमुंहे सापों से एक दिन मुक्त करेंगे मधुशाला।

Saturday 4 January 2014

42. पहले कहा कि शीला दीक्षित के कारण हीं घोटाला

पहले कहा कि शीला दीक्षित के कारण हीं घोटाला,
अब कहता है दे सबूत पहले मुझको भजपा - वाला।
तब जाकर सोचूँगा कितना दम है इन आरोपों में
ऐसी पलटी खानेवालों को कोसेगी मधुशाला।।
..............सरोज कुमार 
 

41. कहा सादगी मूलमंत्र है, फिर पी ली महँगी हाला।

पहले कहा नहीं लूँगा फिर, पकड लिया कर में प्याला,
कहा सादगी मूलमंत्र है, फिर पी ली महँगी हाला।
बंगले और गाडियाँ लेना गलत कहा किसने साकी ?
गिरगिट जैसा रंग बदलना गलत मानती मधुशाला।
..............सरोज कुमार 

Wednesday 1 January 2014

40. सब्सिडी देकर तो मैं भी मुफ्त पिला सकता मदिरा,

साकी बदली मगर न बदला हाथों में रखा प्याला,
बस बदला "लेबल" मधुघट का, नहीं बदल पायी हाला।
सब्सिडी देकर तो मैं भी मुफ्त पिला सकता मदिरा,
तो फिर क्यों साकी की जय - जय करती है यह मधुशाला।। 
............... सरोज कुमार